NTPC Mathematics Test – 01

NTPC गणित टेस्ट – 01

1. 
किसी कार्य को 7/10 भाग को A 15 दिन में पूरा करता है. उसके पश्चात वह B की सहायता से शेष कार्य को 4 दिन में पूरा करता है. पुरे कार्य को A तथा B मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे?
2. 
A, B, C एक कार्य को क्रमशः 36 दिन, 54 दिन तथा 72 दिन में पूरा कर सकते है. तीनो ने मिलकर कार्य आरंभ किया. काम समाप्त होने से 8 दिन पहले A ने काम छोड़ दिया तथा काम समाप्त होने से 12 दिन पहले B ने कम छोड़ दिया. C ने कितने दिन काम किया.
3. 
नीचे दिए गए समीकरण को हल कीजिए।
3600 का  का 45% का 35% = ?
4. 
एक संख्या का 80% दूसरी संख्या के 50% के बराबर है। यदि दूसरी संख्या पहली संख्या का a% है तो a का मान ज्ञात कीजिए?
5. 
A ने कोई वस्तु B को 25% लाभ पर, B ने वह वस्तु C को 20% लाभ पर तथा C ने D को 10% लाभ पर बेचीं, यदि D ने इसे रु 330 में ख़रीदा हो, तो A ने उसे कितने में ख़रीदा ?
6. 
रु 10000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज की दर प्रथम वर्ष 4%, द्वितीय वर्ष 5% तथा तृतीय वर्ष 6% हो ?

Related Post

Infinix ZERO 5G 2023 and ZERO 5G 2023 Turbo launched in India starting at an introductory price of Rs. 17,999Infinix ZERO 5G 2023 and ZERO 5G 2023 Turbo launched in India starting at an introductory price of Rs. 17,999

Infinix has launched ZERO 5G 2023 series, the company’s next mid-range 5G phone in the ZERO series in India, as it had promised. This comes in ZERO 5G 2023 and ZERO 5G 2023 Turbo model,