संविधान & राजव्यवस्था टेस्ट - 08
1.
निम्नलिखित में से कौन लोकसभा में विरोधी दल के नेता पद पर कभी नहीं रहे?
2.
निम्नलिखित में से किसे राज्य विधानमंडल के सदनों की कार्यवाहियों में भाग लेने और बोलने का अधिकार है, किन्तु मतदान का अधिकार नहीं है?
3.
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा संबंधित राज्य के राज्यपाल की अनुशंशा पर की जाती है। 2. सिविल प्रक्रिया संहिता के उपबंधो के अनुसार राज्य स्तर अपर उच्च न्यायाल्यों की मूल, अपीलीय तथा सलाहकारी अधिकारिता होती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है /हैं
4.
राज्य सभा में विपक्ष का प्रथम नेता कौन था?
5.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II A.अगस्त घोषणा 1.लार्ड लिनलिथमो B.अगस्त प्रस्ताव 2.लार्ड मान्टेंयु C.अगस्त संकल्प 3.मुहम्मद अली जिन्ना D.प्रत्यक्ष कार्यवाही 4. महात्मा गाँधी दिवस
A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
A → 1, B → 3, C → 2, D → 4
A → 4, B → 2, C → 3, D → 1
6.
भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णयों को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
7.
मिन्टो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था?
8.
1909 के इंडियन कौंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
9.
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?
10.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I A.भारत सरकार अधिनियम 1919 B. भारत सरकार अधिनियम 1935 C.मिन्टो मार्ले सुधार 1909 D.भारत परिषद अधिनियम, 1861 E. अधिनियम, 1858 सूची-II 1.प्रांतीय स्वायत्ता 2. सती प्रथा का अंत 3. प्रान्तों में द्वैद्ध शासन 4. सांप्रदायिक निर्वाचन 5. ब्रिटिश शासन शक्ति में आया
A → 2, B → 3, C → 1, D → 4, E → 5
A → 3, B → 1, C → 4, D → 2, E → 5
A → 1, B → 4, C → 3, D → 2, E → 5
A → 1, B → 3, C → 4, D → 2, E → 5
11.
1924 में किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह मांग की गई कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाए?
12.
संविधान सभा के विभिन्न प्रान्तों के लिए 292 सदस्यों का निर्वाचन होना था | इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए?
13.
निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था?
14.
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है?
गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरेपक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्तासम्पन्न
सार्वभौम सत्तासम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र
सार्वभौम सत्तासम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र
सार्वभौम सत्तासम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
15.
शब्द धर्मनिरपेक्ष भारत के संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया था इसके विषय में निम्न कथनों में से कौन सा सही हैं
1. यह वर्ष 1976 में जोड़ा गया था 2. यह 44 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था 3. यह 42वें संविधान संशोधन में जोड़ा गया था 4. यह मूल प्रस्तावना में था उत्तर निम्न कूट से चुनकर दीजिए
16.
निम्नलिखित में कौन - सा कथन सही नहीं है?
17.
भारतीय संविधान की कौन - सी विशेष व्यवस्था इंग्लैण्ड से ली गई है?
18.
संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?
19.
भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधान है?
20.
संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है?
21.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II A. भाग IX 1. संघ क्षेत्र B. भाग VIII 2. नगरपालिका C. भाग IVA 3. पंचायत D. भाग IXA 4. मूल कर्तव्य
A → 3, B → 1, C →4 , D → 2
A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
A → 2, B → 4, C → 1, D → 3
A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
22.
राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों, सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, संसद तथा राज्य विधानमंडलों के अधिकारियों, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध में प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?
23.
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है?
24.
नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?
25.
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?